Dr. Shashi Kumar, MBBS, MD (Psychiatry), is a highly regarded psychiatrist in Delhi. With extensive education from esteemed institutions like Patna Medical College & Hospital and AIIMS, he has built a strong foundation in the field. Dr. Kumar’s expertise spans Adult Psychiatry, Depression, Anxiety, Old Age Problems, Epilepsy, Chronic Headaches, Psychosexual Disorders, and Addiction. He currently operates the Sri Ganesh Psychiatry Clinic in Shalimar Bagh and Rohini Sector 16, providing exceptional care to patients. Alongside his commitment to the Indian Spinal Injuries Centre, he also serves at Max Hospital in Shalimar Bagh. Dr. Kumar’s reputation as one of the best psychiatrists in Delhi stems from his deep knowledge, experience, and dedication to improving mental health.
उदासीपन तथा उसके उपचार
मैं एक psychiatrist होने के नाते बहुत ही साधारण बीमारी के बारे में बात करना चाहूँगा। आप सभी लोग आजकल एक महामारी के प्रचलन होने के कारण काफी परेशानी के दौर से गुजर रहे होंगे। सभी व्यक्ति एक असाधारण तथा अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है। साधारण लोग का सारा काम काज बंद हो गया है। लोगों को जीविका चलाने की चिंता के साथ साथ भविष्य की चिंता भी होने लगी है। सभी व्यक्ति किसी न किसी रूप में विचलित या अशांत महसुस कर रहे हैं। ऐसे माहौल में Depression and Anxiety में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। Depression के शिकार होने के कई कारण है उसमें मुख्य कारण अनिश्चितता है, दूसरा सबसे बड़ा कारण है वातावरण का gloomy होना। सारे वातावरण में एक अजीब सा माहौल है। इन सभी के अलावा कोरोना का डर भी लोगों को बीमार कर रहा है। इससे लोग panic हो रहे हैं तथा negative thought से अपने आप को भर रहे हैं। इन सब परिस्थितियों में खुद को ठीक रखना बहुत जरुरी है। ऐसे समय में अपने को depression से बचाने कि जरुरत है , इसके लिए निम्नलिखित उपाय करने कि आवश्यक्ता है —
1. अपने दिनचर्या को जरूर maintain करें जैसे excercise, bathing, cleaning इत्यादि। इसको प्रत्येक दिन करें।
2. कुछ पढ़ने की आदत डालें।
3. घर के काम में योगदान करें।
4. भविष्य के बारे में ज्यादा चिंता ना करें।
5. सोने और जागने के समय को निश्चित करें।
6. परिवार और मित्रों से संपर्क बनाये रखें। हो सके तो वीडियो कॉल से भी लोगों से बात करें।
7. अगर कोई दवाई ले रहे हों तो उसे लेते रहे और डॉक्टर से संपर्क में रहें।